मुझे लगता है आप भी gmail id के password के शिकार हुए है gmail id बनाते है हम किसी काम के लिए इनमें से कुछ भी हो सकते है चाहे अपने पर्सनल फ़ोटो वीडियो रखने के लिए या फिर फ़ोन को चलाने के लिए बिना gmail id के फ़ोन नही चलता जिसके पास जीमेल की id नही उसकी पहचान गूगल की नजर में नही होती !
purani gmail id का password कैसे पता करें,google account का password कैसे पता करें दोनों एक ही बात है आज हम चर्चा करने वाले है पुरानी किसी भी gmail id का पासवर्ड कैसे पता करें जब नया फ़ोन लेते है तो इसका शिकार होते है फ़ोन हमारे हाथ मे तो सब बागडोर भी हमारे हाथ मे जीमेल आईडी बनाते है कुछ दिन चलते है उसमें अपने फोटो वीडियो अपलोड करते है फिर सोचते है नया gmail id बनाते है लेकिन ये भूल जाते है उसमें फ़ोटो वीडियो डाले हुए है
नई जीमेल id बनाते है उसे भी कुछ दिन चलाते है फिर उसे भी छोड़ देते है लेकिन पासवर्ड याद नही रखते कंयोकि नए का जूनून होता है ऐसे समय बीतता जाता है जब किसी पुरानी फ़ोटो वीडियो की जरूरत पड़ती है तो वो ना मोबाइल गैलरी में होती है फिर होश आता है यंहा से सुरु होता है पुराना सफर फिर याद आती है पुरानी दोस्त यानी हमारी पुरानी gmail id ओर उसका पासवर्ड तो भूल चुके है.
फिर भागते है गूगल की तरफ मदद मांगने के लिए कोई हमे बताये जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए कैसे पता करे ऐसे में हमारे जैसे दोस्त आपकी मदद के लिए तैयार खड़े रहते है हम करेंगे आपकी मदद बताएंगे कुछ तरीके gmail id का password पता करने के ओर gmail आईडी का नया पासवर्ड बनाने का तरीका भी बताएंगे.
वैसे gmail account हमारे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है ऑनलाइन नगरी में बिना गूगल एकाउंट पैर भी नही धर सकते चाहे कोई ऐप्प हो या वेबसाइट जंहा भी एकाउंट बनाएंगे वँहा ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है इससे ही मोबाइल फ़ोन चलता है पासवर्ड इसका टाला कुंजी है ये हमारे हाथ मे होती है तभी टाला खोल सकते है इसलिए पासवर्ड का हमे पता होना चाहिए.
पुरानी जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें
gmail id का पासवर्ड पता करना चाहते हो बहुत तरह गूगल एकाउंट हो सकते है जिसका पासवर्ड पता करना चाहते है एक तो आपके पास ईमेल आईडी है जो फ़ोन में एक्टिव नही है लॉगिन नही की हुई है पर जीमेल आईडी एड्रेस याद है पर पासवर्ड याद नही उसका पासवर्ड पता करना चाहते है पर कुछ मेरे जैसे लोग है जिसकी gmail आईडी मोबाइल में एक्टिव है पर उसका पासवर्ड याद पर फ़ोन नम्बरा भी आपके मोबाइल में एक्टिव नही है पर उसका पासवर्ड चाहते है और उसका फ़ोन नंबर भी आपके मोबाइल में एक्टिव नही है उसे रिकवर करना चाहते है.
सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना है अगर gmail आईडी फ़ोन में एक्टिव नही है और पासवर्ड याद नही तो आपके पास फ़ोन नंबर होना जरूरी है बिना फ़ोन नंबर के ना तो google account को फ़ोन में एक्टिव कर सकते और ना ही उसका पासवर्ड नया बना सकते अगर मोबाइल नंबर होगा तो google को पता चल जाएगा ये gmail id इसी यूजर की है मोबाइल नंबर पर एक otp code भेजेंगे वो कोड डालने पर जीमेल आईडी एक्टिव होगी और पासवर्ड भी नया बना सकते है फ़ोन नंबर से ईमेल आईडी को रिकवर करने के लिए हमारा पोस्ट
जीमेल एकाउंट लॉगिन कैसे करते है पढ़े.
अगर आपके फ़ोन में जीमेल एकाउंट एक्टिव है यानी लॉगिन है और उसका पासवर्ड याद नही ओर मोबाइल नंबर भी आपके फ़ोन में एक्टिव नही ओर आपके पास भी नही तो आपको पासवर्ड पता करना है उसके लिए जीमेल के पासवर्ड को रिसेट करना होगा और नया पासवर्ड बनाना होगा.
एक बार नया पासवर्ड बन जाये फिर जीमेल का फ़ोन नंबर बदलना होगा ताकि ईमेल आईडी आपके कंट्रोल में रहे फ़ोन नंबर बदलने के लिए gmail login वाला पोस्ट पढ़े.
अब आपको बताते है gmail id का password रिसेट कैसे करते है.
reset gmail password.
1 सबसे पहले gmail ऐप्प को खोले
2 कोने में ऊपर तीन लाइनों पे क्लिक करके नीचे setting को सेलेक्ट करे.
3 manage your google account पे क्लिक करें
4 यंहा चार पांच ऑप्शन मिलेंगे जैसे home, personal info, data and privacy उसके बाद security आपको security को सेलेक्ट कीजिये
5 आपको नीचे signing into google उसके नीचे password लिखा है उसको सेलेक्ट कीजिये
6 उसके बाद नया पेज आएगा यंहा पर कोई भी पासवर्ड डाल दीजिए जो आपके मन मे आये फिर नीचे forgot password पर क्लिक कीजिए
7 अब आपसे last password मांगा जाएगा अगर याद नही तो try another way कर दे अब आपसे google फ़ोन नंबर की अनुमति मांगेगा जो अपने email id बनाते समय डाला था अगर वो भी नही तो नीचे dont phone number को सेलेक्ट करे फिर रिकवरी ईमेल पर एक कोड भेजेगा अगर वो भी नही डाली हुई तो वँहा ऑप्शन आ जायेगा recovry email वँहा आपको कोई इर ऊनी gmail id डालनी होगी फिर ok करे उसके बाद उस email पर एक कोड भेजेगा उसको कॉपी करके यंहा पर डालना होगा new password का ऑप्शन होगा नया पासवर्ड बनाये फिर confirm new password नया पासवर्ड दोबारा डाले ok कर दे आपकी जीमेल आईडी का नया पासवर्ड बन चुका है.
purani gmail id का पासवर्ड पता करने के फायदे.
gmail id पुरानी है तो इसकी चिंता ज्यादा बनी रहती है हम इसका पासवर्ड तो भूल चुके होते है पासवर्ड रिकवर करना तो सिख लिया है अब ये भी जान लेते है इसके क्या फायदे हो सकते है वैसे तो जिस मकसद से इस पोस्ट पर आए है कुछ फायदे के लिए क्या फायदे के लिए आये है ये तो हमे नही पता पर हम कुछ और फायदे भी बता सकते है.
हमे जाग जब आती है gmail आईडी बहुत पुरानी हो जाती है जब कोई भी जीमेल आईडी नई बनाते है उसे कुछ एकाउंट जरूर बनाते है इसके लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है हमे कंयो इसकी जरूरत पड़ी क्या कुछ हमे मिलने वाला था इस पर चर्चा कर लेते है.
हमने जब इस जीमेल आईडी को बनाया था एक नए फ़ोन नंबर से बनाया था उसके कुछ दिन बाद उस नंबर को बंद कर दिया जीमेल को एक्टिव रखा फिर इस जीमेल से कुछ एकाउंट बना लिए थे साथ मे कुछ जरूरी फ़ोटो इस जीमेल में डाली थी पर फ़ोन नंबर वन्ही ऐड था पुराने वाला फिर एक्टिव नंबर ऐड किया और आईडी को अपने पास रखा तो इसके ये फायदे है आप पुरानी जीमेल आईडी को अपने पास रख सकते है अपने फोटो वीडियो आपके पास रहेंगे बस इसके ओर कोई ज्यादा फायदे नही है.पुरानी जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें ये तो ऊपर आपने सिख लिया है
last words.
किसी भी जीमेलआईडी का पासवर्ड कैसे पता करें और purani gmail id ka password kaise pata kare इसके बारे में सिख लिया होगा कंयोकि कुछ हम जैसे लोगो के लिए पुरानी जीमेल की आईडी बहुत महत्वपूर्ण है इसका पासवर्ड एक तरह की जीमेल ताले की कुंजी है जिसे हमारे इलावा कोइ ओर ना खोल सके नीचे छोटा सा कमेंट करके अपनी राय प्रकाशित करे.
इसे पढ़े
Post a Comment