जय श्री हनुमान चालीसा | hanuman chalisa hindi mein

 जय श्री हनुमान चालीसा :


दोहा.

श्री गुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि

बरनऊं रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।


बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन कुमार

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार।


 चौपाई.


जय हनुमान ज्ञान गुन सागर

जय कपीस तिहुं लोक उजागर।

 

रामदूत अतुलित बल धामा

अंजनि पुत्र पवनसुत नामा।

 

महाबीर बिक्रम बजरंगी

कुमति निवार सुमति के संगी।

 

कंचन बरन बिराज सुबेसा

कानन कुंडल कुंचित केसा।

 

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै

कांधे मूंज जनेऊ साजै।

 

संकर सुवन केसरीनंदन

तेज प्रताप महा जग बन्दन।

 

विद्यावान गुनी अति चातुर

राम काज करिबे को आतुर।

 

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया

राम लखन सीता मन बसिया।


सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा

बिकट रूप धरि लंक जरावा।

 

भीम रूप धरि असुर संहारे

रामचंद्र के काज संवारे।

 

लाय सजीवन लखन जियाये

श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।

 

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।

 

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं

अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।

 

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा

नारद सारद सहित अहीसा।

 

जम कुबेर दिगपाल जहां ते

कबि कोबिद कहि सके कहां ते।

 

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा

राम मिलाय राज पद दीन्हा।

 

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना

लंकेस्वर भए सब जग जाना।

 

जुग सहस्र जोजन पर भानू

लील्यो ताहि मधुर फल जानू।

 

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं

जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।


दुर्गम काज जगत के जेते

सुगम अनुग्रह तुम्हरे ते ते।

 

राम दुआरे तुम रखवारे

होत न आज्ञा बिनु पसारे।

 

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डर ना।

 

आपन तेज सम्हारो आपै

तीनों लोक हांक तें कांपै।

 

भूत पिसाच निकट नहिं आवै

महाबीर जब नाम सुनावै।

 

नासै रोग हरै सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत बीरा।

 

संकट तें हनुमान छुड़ावै

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।

 

सब पर राम तपस्वी राजा

तिन के काज सकल तुम साजा।

 

और मनोरथ जो कोई लावै

सोइ अमित जीवन फल पावै।

 

चारों जुग परताप तुम्हारा

है परसिद्ध जगत उजियारा।


साधु-संत के तुम रखवारे

असुर निकंदन राम दुलारे।।

 

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता

अस बर दीन जानकी माता।

 

राम रसायन तुम्हरे पासा

सदा रहो रघुपति के दासा।

 

तुम्हरे भजन राम को पावै

जनम-जनम के दुख बिसरावै।

 

अन्तकाल रघुबर पुर जाई

जहां जन्म हरि-भक्त कहाई।

 

और देवता चित्त न धरई

हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।

 

संकट कटै मिटै सब पीरा

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।

 

जै जै जै हनुमान गोसाईं

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।

 

जो सत बार पाठ कर कोई

छूटहि बंदि महा सुख होई।

 

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा

होय सिद्धि साखी गौरी सा।

 

तुलसीदास सदा हरि चेरा

कीजै नाथ हृदय मंह डेरा।

 

दोहा .

 

पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप

राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप।


hanuman chalisa hindi mein

Hanuman chalisa


Shri hanuman chalisa hindi mein लिखा हुआ है। हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू धर्म यानी सनातन में विशेष महत्व है। हनुमान चालीसा में भगवान श्री राम के महान भगत हनुमान जी के कार्यो ओर गुणों का चालीस चुपाइयो में वर्ण किया हुआ है।


हनुमान चालीसा हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए की जाने वाली प्रार्थना है। पंक्तियों की बात करें तो इसमें चालीस पंक्तियां होती है इसलिए इस प्रार्थना को चालीसा कहा गया है। हनुमान जी की चालीस पंक्तियों की पार्थना को हनुमान चालीसा कहा गया है।


इसे भारत के महान संत तुलसी दास जी ने लिखा है। ये भी कहा जाता है तुलसी दास जी ने हनुमान जी के दर्शन किये और भगवान श्री राम जी के दर्शन करने के लिए भी कहा। हनुमान जी को रुद्रा अवतार भी माना जाता है। इनको बहुत से नामो से पुकारा जाता है।


जैसे, बजरंग बली, पवनपुत्र, केसरीनन्दन, मारुति नन्दन, महावीर, बाला जी आदि इन नाम से पुकारा जाता है। हनुमान जी को भगवान श्री राम जी ने अमर होने का वरदान दिया था जब तक धरती आकाश रहेंगे यानी एक कल्प तक ये मृत्युलोक में रहेंगे और आज भी है।


जो कोई सच्चे मन से इनको पुकारता है उन्हें दर्शन देते है   कहा जाता है तुलसी दास जी को इन्होंने दर्शन दिए थे। ये भी कहा जाता है जब कोई संकट आये तो भगवान श्री राम को याद करने पर हनुमान जी उस भगत के संकट हरते है।


हनुमान चालीसा पढ़ने पर शनि भगवान की साढ़ेसाती नही आती शनि भगवान ने हनुमान जी को कहा था आपके भगतो पर मेरे संकट नही आएंगे ये भी कहा जाता है।

 

इसलिए हनुमान चालीसा हिंदी में लिखा हुआ है इसे जरूर पढ़ना चाहिए।


हनुमान चालीसा को कितनी बार पढ़ना चाहिए

हनुमान चालीसा को दिन में कितनी बार पढ़ना चाहिये यह एक सवाल है जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है। जैसा कि हम जानते हैं हनुमान चालीसा एक हिंदू धर्म में बहुत प्रसिद्ध है और इसे ध्यान और पूजा के लिए पढ़ा जाता है।

हनुमान चालीसा को पढ़ने के लिए किसी ज्योतिष की सलाह ले सकते हैं या फिर आप इसे जैसा ही अपने अनुभव के अनुसार एक या इससे अधिक बार भी पढ़ सकते हैं। जैसे कि कुछ लोग हनुमान चालीसा को दिन में एक बार पढ़ते हैं, तो कुछ लोग इसे दो-तीन बार पढ़ते हैं। कुछ लोग हनुमान चालीसा को अपने घर में ही पढ़ते हैं और कुछ लोग इसे मंदिर में भी पढ़ते हैं।

Hanuman chalisa को घर मे पढ़ने से घर और मन दोनों शुद्ध और पवित्र हो जाते है घर किसी प्रकार का संकट नही आता। कोई बीमारी और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नही होता।


Hanuman chalisa hindi mein

Hanuman chalisa hindi mein लिखा हुआ है हिंदी में पढ़ने के लिये यह पोस्ट महत्वपूर्ण है कंयोकि आजकल मोबाइल का जमाना है हनुमान चालीसा की किताब कोई रखता नही मोबाइल फोन सभी के पास है इसलिए हनुमान चालीसा लिरिक्स में मिल जाने पर हर जगह पढ़ सकते है।

हनुमान चालीसा हर रोज घर मे पढ़ने से दुख नही आता इसलिए हनुमान जी को संकट मोचन कहते है सदा सुख स्मृद्धि बनी रहती है।

कहा जाता है घर मे रामायण का पाठ करने पर श्री हनुमान बहुत खुश होते है वह भगवान राम के परम भगत है।

जय हनुमान .

इसे पढ़े  👇👇👇👇👇


Ganesh ji ki arti

दुर्गा चालीसा

शिव चालीसा

हनुमान चालीसा इन इंग्लिश

अगर तुम साथ हो लिरिक्स

गायत्री मंत्र


कोई टिप्पणी नहीं

thanks