पुराना instagram account को permanent delete कैसे करे mobile से

पुराना instagram account ko permanent delete kaise kare, instagram ki id kaise delete kare.

इंस्टाग्राम एकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करे

इंस्टाग्राम account कैसे डिलीट करते है

 how to delete instagram account 2020.
 इंस्टाग्राम के खाते को स्थायी रूप से हटाना चाहते है जिसको अब यूज़ नही कर रहे हो और नए वाले को इस्तेमाल कर रहे हो पुराना बंद करना चाहते है तो सही जगह पर आए हो. हम आपको बताएंगे instagram ki id deactivate kaise kare.


instagram के यूजर दिन प्रतिदिन बड़ी तेजी से बढ़ रहे है इसमे हर दिन वीडियो फ़ोटो करोड़ो की तादात में शेयर की जाती. यह प्लेटफार्म फेसबुक का ही पार्ट ह.

फेसबुक ने अपने यूजर का ध्यान फेसबुक और instagram की तरफ बड़ा दिया . फेसबुक ने चाहा जो यूजर फेसबुक को छोड़े तो instagram तक जाए ताकि उसका यूजर उसकी तरफ रहे.

जो कोई नया internet से जुड़ता ह तो पहले फेसबुक पर id बनाता ह फिर धीरे धीरे इंस्टाग्राम की तरफ बढ़ता है.

कुछ लोग ऐसे होते है जिनमे ज्यादातर लडकिया इंस्टाग्राम से परेशान होती है उनका परेशान होने का कारण ह स्पैम sms ओर स्पैम पोस्ट इसकी वजह से अपने इंस्टाग्राम की id को हटाना चाहती ह ताकि उनको कोई परेशान ना करे.

वैसे तो इंस्टाग्राम पूछता ह आप अपनी id को किसलिए हटा रहे ह कारण पूछा जाता है.

तो घबराए नही आज हम आपको बताएंगे आप apne instagram account ko permanently delete kaise kare.

अगर आप इसके इच्छुक ह तो पोस्ट को पढ़े और जो तरीके बताए गए ह उसके अच्छे से फॉलो करें ताकि कोई दिक्कत ना हो.

instagram account ko permanent delete kaise kare
instagram account delete kaise karte hai



instagram account delete kaise karen temporarily 1 click me mobile se




इसी बात को आपको ध्यान रखना है instagram ki id एक तो permanent delete होती जो कभी भी वापस नही आती  और एक उसको deactivate किया जा सकता है यानी temporarily हटाई जा सकती है उसको वापिस लाया जा सकता है.

यह आपको पहले तय करना पड़ेगा आप क्या करने जा रहे हमेशा के लिए हटाने जा रहे है तो परमानेंट वाला ऑप्शन चुनना पड़ेगा.

क्या आप यह करने के लिए तैयार ह तो सुरु हो जाये. यह एक महान कार्य ह जो सोच समझकर करना चाहिए.

instagram account को  delete करने के लिए अपने ब्राउज़र में जाओ या ऐप्प में ही temporarily instagram account को disable कर सकते है.

Go to delete my Instagram account.

स्टेप.

  1. go to browser open.

  2.  search instagram.com

  3. login your account.

 4. नीचे प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.

 5.  edit profile को सेलेक्ट करे.


instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
delete instagram id


 6.  screen को scroll करे.

 7. temporarily disable my account 
     select करे.


instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
deactivate instagram id


 8. नया पेज खुलेगा.


instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
instagram deactivate


 9. why are disabling your account के
    नीचे बॉक्स में सेलेक्ट करे एक पॉपअप खुलेगा
    इसमे पूछा जाएगा एकाउंट डिलीट कंयो करने
    चाहते कोई भी सेलेक्ट करे.


instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
instagram delete id


10. फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें.
instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
instagram id hataye



11. temporarily disable account पर क्लिक करे.  फिर एक पॉपअप खुलेगा yas ओर no का ऑप्शन होगा yas को सेलेक्ट करे बस आपका instagram deactivate हो गया.

instagram account ko permanently delete kaise kare.



instagram ki id deactivate kaise kare वो भी परमानेंट ये करने के लिए पहले आपको फैसला लेना होगा ये आपको करना चाहिए या नही अगर तब करना चाहिए आपके पास दो एकाउंट ह तो या किसी कारण कोई परेशानी है तो कर सकते है.

वैसे भी इंस्टाग्राम पहले पूछती ये काम आप कंयो करने जा रहे ह क्या कारण आपको कारण बताना होता है.

बस ऑप्शन मिलेंगे उसमे किसी एक सेलेक्ट कर सकते है हम आपको एक लिंक देंगे उस पर क्लिक करने से डिलीट का ऑप्शन मिलेगा वैसे तो आपको ऑप्शन देखने मे दिक्कत आ सकती है.

instagram account ko permanent delete kaise kare. इसके तैयार ह तो ready हो जाये और स्टेप को सुरु कीजिये.

 how to delete my instagram account permanently

step.

सबसे पहले आपका इंस्टाग्राम खाता लॉगिन होना चाहिए अगर लॉगिन नही होगा तो ये प्रोसेस पूरा नही होगा. अपने ब्राउज़र में लॉगिन होना चाहिए चाहे chrome browser हो फिर इसकी मदद से ही डिलीट कर पाओगे.

लॉगिन करने के बाद ब्राउज़र में उस फ़ाइल को हटा दीजिए और दोबारा सर्च बॉक्स खोलिए आपको लिंक मिलेगा उस लिंक को कॉपी करके पेस्ट करना है अगर कॉपी पेस्ट नही आता तो हमारा कॉपी पेस्ट पोस्ट पढ़िए.
ब्राउज़र में इस लिंक https://goo.gl/6nJcVM  को पेस्ट करना है

या फिर डायरेक्ट इस लिंक delete instagram पर क्लिक करके जा सकते ह आपका इंस्टाग्राम account खुल जायेगा.



1.  इस लिंक को पेस्ट करने के बाद सर्च करें.

2. फिर why are you deleting your
account के नीचे बॉक्स में क्लिक करे.

instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
instagram account remove


3. इसमे कारण पूछा जाता ह खाते को कंयो हटाना चाहते ह किसी एक को सेलेक्ट करे.

instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
instagram ki id delete kare


4. फिर अपना वही पासवर्ड दर्ज करे जो इंस्टाग्राम का है.

instagram account ko permanent delete kaise kare mobile se
delete my instagram


5. permanently delete my account पर क्लिक करे. अब permanently delete my instagram account अब आपका हमेशा के लिए इंस्टाग्राम खाता कट चुका है.

इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने खाते को सदा के लिए हटा सकते है.


instagram par id delete के फायदे ओर नुकशान.


ये आपको समझना पड़ेगा खाता हटाने के क्या फायदे ओर क्या नुकशान ह अगर टेम्पोररिली खाता हटाते ह तो उसको दोबारा रिकवर किया जा सकता है.

हम आपको एक एक करके बताएंगे . अगर आपके पास एक से अधिक account ह तो परमानेंट डिलीट कीजिये अगर नही ह तो मत डिलीट करे.

फायदे.

खाता हटाने के ये फायदे ह मेने पहले ही बता दिया आपके पास दो खाते ह तो खाता हटा सकते ह या फिर आपको कोई परेशान कर रहा ह गंदे sms भेजता ह तो भी उस खाते को हटाकर नया बना सकते ह.

अगर आपके पास टाइम नही ह काम मे व्यस्त ह कभी भी इस्तेमाल नही करना तो भी हटा सकते है.

नुकशान.

इसमे नुकशान ये होगा जो भी जरूरी वीडियो या फ़ोटो अपलोड की ह वह सभी डिलीट हो जाएगी.

आपके जितने भी फोलोवर ह वह सभी हट जाएंगे चाहे जितनी मुश्किल से बनाये है.

नया खाता बनाने पर आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी अपने फोलोवर बढ़ाने के लिए इसका ध्यान अपने रखना है फिर ये कदम हटाये.

नए खाते में हर रोज पोस्ट या वीडियो फ़ोटो पोस्ट करनी होगी तभी आपके फोलोवर बढ़ सकते है.

इन बातों के लिए तैयार ह तो अपना instagram account permanent delete कर सकते है.


last words.

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने instagram account ko permanent delete kaise kare के बारे में जानकारी ली है. ओर temporarily instagram account delete करना भी सीखा है.

इंस्टाग्राम एकाउंट को कैसे डिलीट करें ये सवाल तब मनमे आता ह जब या तो एक से ज्यादा खाते हो या कोई परेशान करता हो.

दोनों के बारे में हमने बता दिया ह फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम आये या कुछ समझ नही आया तो नीचे कमेंट बॉक्स ह उसमे लिखकर पब्लिश करे आपको जल्द उसका हल मिलेगा.

पोस्ट में कुछ सीखा ह तो इस पोस्ट को अपने फेसबुक पर ओर व्हाट्सएप्प पर जरूर शेयर करे और पोस्ट कैसा लगा कमेंट के जरिये जरूर बताएं..

कोई टिप्पणी नहीं

thanks