google blogger ko search engine के लायक कैसे बनाये

google blogger ko search engingin  के लायक बनाना जरूरी ह,

blogging करते ह तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत helpful हो सकती ह, यूजर को कैसे show कराया जाए पोस्ट ओर website आगे पूरा read कीजिये इस blog पोस्ट को क्या ह हमारी writing  ओर सर्च इंजन  कैसे बदलाव करता ह,
blogger google search engine के लायक कैसे बनाये.
blogger google search engine 


google blogger ko search engine क्या ह


इन चीजों को भी जानना बहुत जरूरी ह  ये क्या चीज ह कैसे काम करती ह हम इसको कैसे use कर सकते ह, हम आपको बता दे इन चारों words को अलग अलग करके बता रहे ह ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये

1  google . ये एक बहुत बड़ी all worlds की कंपनी ह जो कि internet की services देने वाली कंपनी ह, ये add कंयू services लेती ह ओर website या blog के ऊपर add चलाती ह,

जो इनको add चलाने का offer देता ह उससे पैसे लेती ह जिसकी साइट पर चलाती ह उसमे से कुछ हिंसा उनको देती ह,

इनके बहुत सारे product ह जैसे.

      youtube
      adwords
     adsense
     blog
   search engine
   google news
 google photo
gmail
google drive
map
play movive and tv

इसके इलावा बहुत सारे tools ह इनके ये ज्यादातर free services ही देती ह

2. blogger.

   google का फ्री प्लेटफॉर्म ह जिस पर अपना एक फ्री में blog बना सकते और पैसे भी कमा सकते ह blog क्या ह इसका मतलब ये ह जो भी आपके अंदर कोई हुननर ह उसके दुनिया के सामने  लिखकर share करे इनकी blogspot पर फ्री में सर्विसेज देते ह,

3. search engine.

 ये इस कंपनी का सर्च इंजन ह जंहा लोग  अपने question सर्च करते ह फिर उनका उतर ये provoid करता ह,

वैसे तो बहुत सारे सर्च इंजन ह पर सबसे बड़ा इनका ही माना जाता ह इससे छोटा bing का ये भी पूरी दुनिया मे पॉपुलर ह यह भी ऐसी तरह ही काम करता ह,

keywords density check kare

google blogger को search engine ke layak banaye.


website बना रखी ह बहुत मेहनत भी कर रहे ह लेकिन जो पोस्ट हम लिख रहे ह सही तरह से सेट किया keyword भी use किया  description भी डाला  अपने हिसाब से सब कुछ कर दिया,

लेकिन सर्च इंजन अपने rules से चलता ह उसको थोड़ा भी गलत लगा तो दूसरे तरीके से दिखा देगा  इसीलिए उसके ही तरीके को अपनाना बहुत जरूरी ह,

सबसे पहले blog को सेटअप करना जरूरी ह उसके बाद पोस्ट को सेट करना ह हम आपके कुछ तरीके बता रहे ह जो help कर सकते ह,

A to Z  setup.

google के blogspot पर  blog बनाने के बाद सेटिंग .

1.  सबसे पहले गूगल को बताए कि हमने एक साइट बना रखी ह ये पोस्ट read करे. 

2.  tital को सेट करे आपके पास फ्री  template ह तो आपके ब्लॉग का टाइटल पोस्ट टाइटल से पहले show होता ह अगर ऐसा ह तो उसे सेट करने के लिए पोस्ट पढे ओर उसे सेट करे,

अगर ऐसा नही करते ह तो कीवर्ड काम नही करेगा  पोस्ट show नही होगी.

3.  speed बढ़ाये  अपने टेम्पलेट में फ़ीचर बहुत कम रखे यानी gadget ज्यादा use ना करे जैसे popular पोस्ट, recent पोस्ट  इनमे रीसेंट ही रखे,

slider ना लगाए यानी चलते हुए पोस्ट,

home page पर 5 से ज्यादा पोस्ट show ना कराये जो जरूरी ह उसे ही रखे,

4. पोस्ट का टाइटल h3 में show होता ह h1 में सेट करे blogger dasboard में theme option के html में जाकर सेट करें.


5. description में keyword डालें

6. image के टाइटल ओर alt text में कीवर्ड डाले

7. heading में कीवर्ड डालें.

on page cheker tool से चेक कर ले बहुत सारे फ्री टूल ह इस तरह से blogger google search engine के लायक बना सकते ह,

parmalink edit कैसे करे

top 15 directory submission list

google blogger को search console using tool

blogging को optimize करने के लिए webmaster tool का use करना जरूर पड़ेगा इसका use नही करोगे आपकी रैंकिंग में इफेक्ट जरूर पड़ेगा 

सबसे पहले site को submit करना पड़ेगा ये बिल्कुल आसान ह ऐसी कोई दिक्कत वाली बात नही, इसको सबमिट करने के लिए google blog के डैशबोर्ड में जाये पहले अपना gmail id डालकर लॉगिन कर लीजिए, dasboard में  setting पर क्लिक करके search preferance पर क्लिक कीजिए , स्क्रोल को डाउन करते ही सर्च console के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए , कोने id का ऑप्शन होता ह gmail से लॉगिन कीजिये  उसके बाद add प्रोपेरिटी को सेलेक्ट करके अपने blog के home page का url paste करके website सलेक्ट कर ले उसके बाद सेव कर दे  एक विंडो ओपन होगी उसमे दो ऑप्शन होते ह

आपको अलरनेटिव सलेक्ट करके ऊपर एक html का कोड मिलेगा उस कोड को blogspot blog  के डैशबोर्ड में themes के ऑप्शन में html पर क्लिक करके head section के नीचे उस कोड को पेस्ट करना ह फिर वंही वापस सर्च console में जाकर जंहा  कोड कॉपी किया उसके नीचे veryfy का ऑप्शन ह उस पर क्लिक दे  अच्छी तरह से सीखने के लिए इस पोस्ट को read  kijiye.

webmaster tool में 4 तरह के tool दिए हुए ह इसे साइट को manage कर सकते tools कुछ इस तरह से ह,

 1 . Search Appearance - इस tools में 5 option ह, 5 चीजे चेक कर सकते ह ये कुछ इस तरह से ह,

      1 Structured Data- आपके पोस्ट टाइटल, date, author या पैराग्राफ में कोई mistack ह सही से userको दिखाई नही देता तो बता देगा

Structured Data पर क्लिक करते ह एक अन्य पेज दिखाई देगा इसमे 2 ऑप्शन दिखाई देंगे  (1)  items 88 (2) items with errors 0  इसका मतलब आपकी साइट का Structured Data का error o  ह सब कुछ सही ह,

अपनी वेबसाइट का इस tool से चेक कर लीजिए कोई error show हो रहा है या नही अगर error ओर warning 0 बताता ह तो समझ लीजिए कोई error नही ह.
कोई error शो होता ह  ये पोस्ट को read kijiye .

2. rich cards   ये आपकी साइट की  रिपोर्ट देगा कैसे चल रही ह सब कुछ चेक कीजिये समझ आ जायेगा बिल्कुल आसान ह.

3. Data Highlighter. इससे structure data  fix किया जाता ह कैसे किया जाता ह जो पोस्ट बताया ह उसको अच्छी तरह से पढ़ लीजिये.

4. HTML Improvements यंहा से html जैसे description keywords  जो html में डाले ह लम्बे या छोटे ह तो बता देगा.

5. Accelerated Mobile Pages . इसको blogspot पर नही wordpress पर use कर सकते plugin की मदद लेके पोस्ट की speed बढ़ाने के काम आता ह.

2.search traffic  इसके दायरे में 6 tool से मैनेज करने की सलाह देता ह इसके कुछ 6  tools ऐसे use किये जाते ह.

   1. Search Analytics  कोनसी country से ट्रैफिक आता ह क्या search किया keywords शो होंगे कोनसी पोजीशन पर ह ये सब.

2. Links to Your Site.  blog किन साइट पर लिंक ह , बैकलिंक कंहा से मिले ह.

3. Internal Links . konse  पोस्ट के लिंक कंहा लगाए ह.

4. Manual Action. google  ने आपकी साइट को ब्लॉक तो नही किया कांटे का निशान show होगा वेबमास्टर में sms भी आएगा.

5. International Targeting . konsi  देश को taeget कर रहे ह बदल भी सकते ह.

6. Mobile Usability . mobile में साइट सही काम कर रही ह mobile फ्रेंडली ह या नही.


3. google index. kitne  url इंडेक्स हुए ह कितने ब्लॉक य सब कुछ बतायेगा.

4. crawl.  एक दिन में या घण्टे में कितने url crawl कर रहा ह सर्च engine error कितने ह शोव होंगे.


google blogger ko search engine ke layak kaise banaye इसका पता अच्छी तरह से चल चुका होगा.


search engine me post tital sahi se show karaye



कोई टिप्पणी नहीं

thanks