blogger blogs search page lable, archive ko noindex kaise kare

blogger blogs me search page or lable jo bnaye hai or vo user ki help ke liye hote hai,


bo automatic index ho jate hai ya warning irror ka issue search console me show hota hai,
usko index kar dete phir vo search engines me show hote rahte hai  jisse google ko lagta hai ye 2 site hai or domain ak hai.
jiske karn google ko samjhna thoda muskil hai or iske karn hmari site par copyright ka issue ho jata hai.
blogger blogs search page lable, archive ko noindex kaise kare?
blogger blogs search page noindex

blogger blogs search page lable archive ko noindex kare.

पोस्ट लिखने के बाद केटेगरी teg बनाने के लिए lable में जो word लिखा जाता ह उसका केटेगरी teg बन जाता ह.
blogger ki speed kaise badhaye 

उस teg के लिंक को main menu में लगाया जाता ह ताकि कोई user आये उसको किसी कीवर्ड पर पोस्ट चाहिए तो main मेनू वाले कीवर्ड पर क्लिक करके पूरी उसकी कीवर्ड पर जितने भी पोस्ट ह. उसको देखना चाहता ह तो देख ले.

इसलिए lable का प्रयोग किया जाता ह ओर वह लेबल ओर सर्च पेज जो केटेगरी में main मेनू में लगाये गए वह पेज index हो जाते ह.

index होने से वह पेज सर्च इंजन में show होने लगते ह इसके कारण warning issue show  होने लगते ह.

search engine उसको एक ही url के दो पोस्ट यानी डुप्लीकेट  पेज समझने लगता ह. इसलिए इनको noindex करना जरूरी ह.

search lable noindex kare.

1.  blog को sign in कीजिये.

2. setting में जाकर preferences को सेलेक्ट करे.

3. scroll down करके  custom robot txt के सामने एडिट को select करके फ़ाइल खोले

4. उसके अंदर ये कोड डाले User-agent: *
Disallow: /search/labels/
Allow: /
Sitemap: domain url/sitemap.xml को डाले ताकि सभी search engines में ये ब्लॉक हो जाये.

ये कोड डालने से आपके जो searching के लिए लेबल बनाये ह उसको search engines crawl नही करेगा और index भी नही करेगा.

अब आपको बताते ह जो archive को कैसे ब्लॉक करना ह ये भी बिल्कुल आसान प्रोसेस ह बस आपको एक कोड यंहा से कॉपी करना ह ओर आपकी साइट के html की कोडिंग में जाकर पेस्ट करना हर save कर देना इस आपकी साइट का archive page भी कुछ दिनों में ब्लॉक हो जाएगा.

आपको कैसे पता चलेगा  search lable page इंडेक्स हो रहे ह इसके बारे में अगले पैराग्राफ में बताएंगे .पहले archive को कैसे ब्लॉक करना ह ये आपको पहले बता देते ह.
blogger ke liye google bing sitemap kaise banaye 
1. login kare.

2. template ko select kare.

3 page open hone par  html को सेलेक्ट करे.

4. coding में  <head> 

teg सर्च करके नीचे जो कोड दिया हुआ ह उसको इसके नीचे पेस्ट कर दे.

<b:if cond='data:blog.pageType == &quot;archive&quot;'>
<meta content='noindex' name='robots'/>
</b:if>

code को पेस्ट करने के बाद ऊपर save theme को क्लिक करके save कर दे.

अब कुछ दिनों के बाद देखने पर archive page भी ब्लॉक हो जाएगा.
blogger post ko jaldi crawl kaise karaye

blogger ko google search engine ke layak kaise banaye

search lable noindex hai ya nahi kaise pata kare.


dosto क्या चीज इंडेक्स ह या noindex ह इसके बारे में जानकारी होनी जरूरी ह अगर कोई जानकारी नही होगी तो index या noindex कैसे कराएंगे.

इंडेक्स का पता करने के लिए अपने ब्राउज़र को खोले chrome को ले लीजिए एक बात का ध्यान रहे उसी ब्राउज़र को खोले जिसमे google सर्च इंजन चलता हो chrome बेस्ट ह ,कई ब्राउज़र ऐसे होते ह जिसमे bing search engine चलता ह अगर बिंग में आपने website submit की ह तो खुलेगा अगर नही की तो नही खुलेगा इससे अच्छा ये रहेगा chrome ही यूज़ करे.

browser को ओपन करे.

type करे (site: domain )site के आगे अपना domaine डाले और search कर दे जो भी url इंडेक्स होगा सभी आ जायेगा अब इसमें अपने लेबल डाले ह वो देखे. जब पोस्ट लिखते समय लेबल डाले ह उस तरह का लिंक दिखे उसे क्लिक करके देखे एक साथ सर्च वाले कई पोस्ट show हो रहे ह क्या अगर हो रहे ह तो उसका यूआरएल कॉपी करके एक एक का सर्च console में जाकर रिमूव कर दे ,
blogger blogs search page lable, archive ko noindex kaise kare?
blogger search page noindex


सभी लेबल के यूआरएल रिमूव करने पर कुछ दिनों में अपने आप हट जाएंगे और आपका blogger blogs रैंक करने लग जायेगा.

last words.

इस पोस्ट में आपको blogger blogs के सर्च पेज ओर archive,lable को  noindex कैसे करते ह search engine से इसके बारे में बताया ह, कोई भी चीज समझने में दिकत होतो कमेंट करके पूछे ओर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

blog tital se pahle post tital show karaye


कोई टिप्पणी नहीं

thanks