blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye 2020 में

आप भी blogger blogs पोस्ट को जल्दी crawl कराना चाहते ह तो ये पोस्ट आपके लिए helpful हो सकती ह.

blog पोस्ट लिखने के बाद crawl होगी उसके बाद index होती ह.
blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye-full guide
blogger blogs post ko fast crawl


blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye?

post लिखने के बाद जल्दी crawl नही होता crawl नही होगा तो index भी नही होता . crawl ओर index होने में बहुत टाइम लगता ह.

जो website बहुत ज्यादा popular ह वो तो हर रोज crawl होती ह पर जो नई साइट ह वो 15 या 20 दिन ले लेती ह . post  का on page सही ह ओर copyright पोस्ट नही तो crawl करते ही index  कर देते ह ओर कोई bots को कमी लगती ह तो 90 दिन का टाइम index करने में ले लेती ह,

seo सही ढंग से हुआ ह तो पोस्ट जल्दी index हो जाती ह पर असली पॉइंट यंहा पर टारगेट करता ह जो पोस्ट इंडेक्स नही हुई उसको कैसे कराये,

ऑप्टिमाइज़ सही से कर ले .

  जैसे.
tital
description
keywords
heading
image ya video
parmalink

इन चीजो का सही से प्लेसमेंट करे और of page seo भी कर ले,

बैकलिंक
सोशल शेयरिंग
बूकमार्किंग

directory submission
ping submission

free search ingine

इनका जरूर प्रयोग करे,

सबसे पहले चेक करले जो पोस्ट अपने पब्लिश किया ह वह इंडेक्स हुआ ह या नही, नही हुआ तो समझे crawl नही हुआ ,आज में आपको ये ही बताने वाले ह कैसे crawl कराना ह पर पहले ये बताते ह ,चेक कैसे करना ह इंडेक्स हुआ ह या नही.

google webmaster tool new versen me open kare.
blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye-full guide
fast crawl blogger blogs post


1.option में coverage को टिक करे.

2. photo के ऑप्शन में excluded को टिक करके स्क्रोल dowwn करे . ओर बिल्कुल नीचे जाकर discovered currently not indexed को टिक करके url देखे जो इंडेक्स नही हुआ ह,जितने भी होंगे सब दिखाई देंगे.
blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye-full guide
fast crawl blogger blogs post


एक एक करके सभी यूआरएल पर क्लिक करे .क्लिक करते 4 option आएंगे  सबसे पहला inspect url को टिक करे submited होगा थोड़ा टाइम लगेगा फिर हो जाएगा ।होने के बाद request indexing पर टिक करे sumited होगा
blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye-full guide
crawl fast blogger blogs post

उसके बाद got it को टिकमार कर दे आपका लिंक इंडेक्सिंग के लिए ओर crawl के लिए ready जल्दी हो जाएगा.

पोस्ट लिखने के बाद कुछ जरूरी टिप्स यूज़ करने ह जिससे जितने भी search engine ह उसके पास notification भेजना ह हमने कोई चीज इस website पर upload की ह उसको crawl करे,

आपको अपने पोस्ट के url को copy करके ping submission site में ping करना ह जिससे सभी सर्च इंजन को पता चला अपने कुछ अपलोड किया ह तो कैसे करना ह सारा process हम आपको बता देते ह, पहले कुछ ping साइट की लिस्ट दे देते ह जो आपको help करेगी,

इन सभी साइट को कॉपी करके अपने पास रख लेना ताकि जब भी कोई नया पोस्ट लिखे तो उस पोस्ट के link को ping कर सके.

blogger को google search engine के लायक कैसे बनाये
blogger पोस्ट plagiarism से चैक कैसे करे

blogger websites post ping submited.


पोस्ट को लिखने के बाद pinging करना ह जो websites हम दे रहे ह ताकि सभी search engine को notification भेज दे.

कुछ sites की लिस्ट दे रहे ह ओर ये भी सिखाएंगे कैसे url को submit करना ह पहले लिस्ट देख सकते ह.

ping site.

1.  https://useme.org
2. http://www.pingfarm.com
3. http://kuleping.com/index.php
4. https://www.masspinger.org
5. http://www.bulkping.com
6. http://pingmyblog.com
7. http://www.autopinger.com
8. http://rpc.weblogs.com
9. https://feedshark.brainbliss.com
10. https://feedburner.google.com/fb/a/ping
11. https://totalping.com

12. http://pingomatic.com
13. http://www.blogbuzzer.com

15. http://pingbomb.com
16. https://www.totalping.com
17. http://www.ping.in
18. https://pingler.com

कुछ साइट की लिस्ट दे दी ह मेने पहले भी बता दिया था इसको कॉपी करके अपने पास रख ले जब भी कोई पोस्ट लिखे लिखने के बाद जब पोस्ट पब्लिश करते हो तो उसके यूआरएल को ping कर दे ताकि सभी search engine को पता चल जाये अपने कोई नया कुछ अपलोड किया ह, ping साइट सर्च इंजन को संदेश भेजती ह इस साइट को चेक करो भाई कोई नई चीज आई ह तो उसके bot crawl करने के लिए आ जाते ह ओर पोस्ट को इंडेक्स का आर्डर दे देते ह,

कैसे काम करती ह ये ping साइट 1,2 साइट का  प्रोसेस आपको बता देते ह.

कोई भी साइट को खोले ओर हम आपको बता देते ह इन सभी साइट पर ping नही करते तो 5 या ज्यादा पर जरूर करे आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा

ping technic.

site open करे जैसे pingler को देखे

browser open कीजिये सर्च बार मे टाइप करे pingler.com सर्च कर दीजिए इस तरह ओपन होगा image में देख सकते ह.
blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye-full guide
blogger blogs post ko jaldi crawl  karaye

सबसे पहले tital का option ह उसमे टाइटल डालना ह जिस पोस्ट को crawl ओर इंडेक्स कराना चाहते ह.उसके नीचे उस पोस्ट का link डाले और category नीचे select कर दे फिर ping पर टिक करे .

थोड़ा टाइम लगेगा और टाइमिंग भी चलेगी wait कीजिये.
blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye-full guide
blogger blogs post ko jaldi crawl  karay

इसके नीचे emal का option ह ये रिपोर्ट email पर पाना चाहते ह तो email id डाल दीजिए और send report पर टिक करे आपके पास email आएगा आपका प्रोसेस सही से हो गया ,
blogger blogs post ko jaldi crawl kaise karaye-full guide
blogger blogs post ko jaldi crawl  karaye


वैसे कोई जरूरत नही ह जो email में आएगा वो यंही पर ही दिखाई दे देगा नीचे फ़ोटोइसी तरह से ok की रिपोर्ट आ चुकी ह सब कुछ ok हो गया सभी सर्च इंजन को नोटिफिकेशन पहुच गया इस लिंक को जल्दी से जल्दी crawl करे .

जो ping साइट दे दी ह उसमे कम से कम 6,7 साइट पर अपने पोस्ट के लिंक को ping जरूर करे,
keyword density check karne ke free tools
15 top ditectory submission site

google blogger blogs post ko fast index kaise karaye.


blog पोस्ट को index कराने के कुछ तरीके तो हम आपको ऊपर बता चुके ह पर आपको कुछ basic चीजो की भी जानकारी होनी चाहिए.

अगर basic जानकारी नही ह तो पोस्ट को तो crawl करा लो गे पर इंडेक्स नही होगा जब इंडेक्स ही नही होगा तो सर्च resulat में कैसे आएगा इसलिए कुछ जरूरी स्टेप भी follow करे,

अपने on page seo का नाम तो जरूर सुना होगा ये पोस्ट लिखते समय इसका बहुत महत्व होता ह.

जब तक जड़ ही सही नही होगी तो पेड़ कैसे चलेगा ये तो एक उदाहरण के तौर पर बताया ह.

post का टाइटल 50 से 65 characters के अंदर होना चाहिए आप wordpress use करते ह तो seo plugin की मदद से on page seo करते हो और जो google का blogspot use करते ह तो उसके लिए हम एक फ्री टूल बता देते ह जिसकी मदद से टाइटल के word की counting कर सकते ह,

इस टूल के अंदर अपना टाइटल पेस्ट करना ह ओर एक बार लिखे हुए टाइटल पर क्लिक करना ह या आप खुद इस टूल में लिख भी सकते ह अगर paste नही करना चाहते ह तो.जब आपका टाइटल green हो जाये तो समझ लेना सही ह ओर red रहे तो छोटा ह.

65 से ज्यादा chracters का होने पर भी red हो जाएगा फिर छोटा करे, ये 45 के बाद green होना सुरु हो जाता ह ओर आप लिखते रहे 50,55 तक कर सकते ह ,

फिर इसको copy करे और blogger में पेस्ट कर दे.इसका link ये ह इसकी मदद से टाइटल बना सकते ह.

description.
            
                   ये वैसे तो 150 characters का कहते ह पर ये भी tools से बनाया जा सकता ह.120 se 130 बहुत सही ह इसके लिए आपको एक फ्री टूल का link देता हूं इसका भी टाइटल की तरह सैम तरीका ह use करने का जब green हो जाये तो उस word को कॉपी करके अपने blog पोस्ट के description में पेस्ट करना ह.

बस ये भी आपका काम फ्री में हो जाएगा इस tools का link बता दिया ह.

parmalink.  अपना parmalink खुद बनाये ओर छोटा बनाये इसमे stop word न होने चाहिए जैसे a n the  and इस तरह के word न हो.

keywords. जिस तरह बताया गया ह टाइटल डिस्क्रिप्शन ओर पर्मालिंक ओर images इसमे targeting यानी जिस कीवर्ड को टारगेट कर रहे ह वो होना चाहिए.

images. इसमे alt text ओर tital साथ मे फ़ोटो का नाम और कीवर्ड्स होना चाहिए,

बस ये on page seo सही होना चाहिए और जो ऊपर बताये गए स्टेप follow करे इसके इलावा webmaster tools में जाकर भी url सबमिट करें स्टेप by स्टेप.

search console open करे.

crawl पर क्लिक करे fetch google को टिक करे.

अलग पेज खुलने पर सर्च बॉक्स में अपना url सबमिट  करें और fetch पर टिक करे . नया पेज खुलते ही i am not a robot ko tik maar करे उसके नीचे 2 option ह
                   1. crawl only this url
       
                   2. crawl this url and its
                        direct  link

आपको 2 वाले पर क्लिक करना उदाहरण के तौर पर जो दूसरा ह इसका मतलब एक पोस्ट में जितने भी link ह फ़ोटो के internal link ओर extrnal सभी तरह के इंडेक्स कराने ह तो 2 पर ही  क्लिक करना है,

ऐसे जल्दी से करा सकते हो,
blogspot blog के पर्मालिंक edit कैसे करे
सर्च इंजन में blog tital से पहले post tital show कराये

last words.

blogger blogs पोस्ट को इस पोस्ट में बताये गए सारे तरीके follow करते हो तो ये post आपके लिए helpfull रहेगी,जो भी टिप्स इस पोस्ट में बताई ह ओर फ्री टूल्स भी बताए ह आपके पोस्ट को इंडेक्स करने में help कर सकती है.

अपने जो फ़ोटो पोस्ट में डालनी ह अपनी होनी चाहिए कंही से भी कॉपी न करे नही  तो इंडेक्स ही नही होगी,

हमारे पोस्ट पढ़ते रहे और कुछ नया सीखते रहे,

कोई टिप्पणी नहीं

thanks